Sushant Singh Rajput Death Case: पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर उठाया सवाल, कहा- मृत्यु के समय का नहीं किया गया जिक्र
सुशांत सिंह राजपूत और विकास सिंह (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने बताया कि उन्होंने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) देखी है उसमें एक्टर की मौत के समय की जानकारी नहीं दी गई है. एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की मौत कब हुई यह बेहद अहम जानकारी है और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र ही नहीं है.

विकास सिंह ने बताया कि सुशांत की मौत का सही समय पता चलने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी हत्या करने के बाद उन्हें लटकाया गया था या उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद उनके शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: कैलिफोर्निया विधानसभा ने सुशांत सिंह राजपूत को दिया खास सम्मान, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया प्रमाणपत्र

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा दर्ज याचिका पर सुनवाई होना अभी बाकी है. अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस केस को मुंबई ट्रांसफर करते हुए बिहार पुलिस (Bihar Police) की कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए. इस मामले को लेकर एडवोकेट विकास सिंह सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पैरवी कर रहे हैं