मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में ड्रग्स एंगल से चल रही मौजूदा जांच के सिलसिले में हिरासत में भेजे गए ड्रग्स पैडलर्स में कैजन इब्राहिम को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट ने यहां शनिवार को जमानत दे दी. इब्राहिम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उसे इसी मामले में शनिवार सुबह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस बीच मुंबई से खबर है कि एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में कम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के उप निदेशक पीएस मल्होत्रा की तरफ से दीपेश सावंत की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि की गई हैं.
इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को दोनों को 4 दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजा गया. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: CBI की टीम एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंची
Narcotics Control Bureau arrests Dipesh Sawant, house help of late actor #SushantSinghRajput in connection with the late actor's death case: KPS Malhotra, Deputy Director, Narcotics Control Bureau
— ANI (@ANI) September 5, 2020
वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगा. इस दौरान रिया के भाई शौविक से भी पूछताछ होगी. एनसीबी की पूछताछ के दौरान भाई-बहन आमने सामने होंगे. इससे पहले मुंबई की किला कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स ब्यूरो के रिमांड पर भेज दिया है. (इनपुट आईएएनएस)