Sushant Singh Rajput Case: ED ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को भेजा समन
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

ईडी के अधिकारियों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मद्देनजर गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य (Gaurav Aarya)  को तलब किया है. आर्य को 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी के अधिकारी उत्तरी गोवा के अंजुना के समुद्र तटीय गांव में आर्य द्वारा संचालित एक रिसॉर्ट होटल टेमेरिंड पहुंचे और होटल के मालिक से नहीं मिल पाने के बाद होटल के गेट पर नोटिस चिपकाया. नोटिस में कहा गया कि आर्य को प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक राजीव कुमार को 31 अगस्त को सुबह 11 बजे ईसीआईआर / एमबी 20-5 / 31/2020 केस, के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के लिए रिपोर्ट करना है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रवि किशन ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को बताया फेक, पूछा – इस केस में ड्रग्स का मुखिया कौन?

आर्य उन व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने रिया के साथ व्हाट्सएप चैट में कथित रूप से मादक पदार्थों से संबंधित बातचीत की थी. इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी और ड्रग्स एंगल से एनसीबी भी जांच कर रही है.