Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की
रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: ANI)

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिये उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से शुक्रवार को यहां 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार सीबीआई के सामने पेश हुईं रिया रात नौ बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं.

अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोबारा पेश होने के लिये कहा गया है. इससे पहले रिया सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर अपने घर से अतिथि गृह के लिये निकली थीं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. रिया से पहले, सुशांत के फ्लैट में दिवंगत अभिनेता के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और मैनेजर सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंच चुके थे. अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्रीय एजेंसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक के अधिकारी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले के विभिन्न पहलुओं पर अभिनेत्री से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पिठानी को दोपहर में सीबीआई के अधिकारी डीआरडीओ अतिथि गृह परिसर से ले गये थे. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बांद्रा कुर्ला परिसर में सीबीआई कार्यालय ले जाया गया था और शाम लगभग साढ़े सात बजे उन्हें वापस लाया गया. सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिये बीते आठ दिन से शहर में है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की रिया चक्रवर्ती की कथित ‘ड्रग्स चैट’, अंकिता लोखंडे भी हुईं हैरान

बृहस्पतिवार को उसने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. एजेंसी ने राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं. सीबीआई के मामले की जांच का जिम्मा संभालने से पहले मुंबई पुलिस ने राजपूत आत्महत्या के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)