मुंबई: वर्ष 2015 की फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) आगामी फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' (Satellite Shankar) में नजर आएंगे. यह 5 जुलाई को रिलीज होगी. अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और अभिनेत्री जरीना वहाब (Zarina Wahab) के बेटे सूरज ने मंगलवार को फिल्म का एक पोस्टर जारी किया.
इसके साथ उन्होंने लिखा, "यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होगी." इरफान कमाल (Irfan kamal) द्वारा निर्देशित 'सेटेलाइट शंकर' को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), मुराद खेतानी (Murad Khetani), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) और अश्विन वर्दे (Ashwin Varde) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा.
Not just a hero on the battlefield! Feeling proud and blessed presenting you the official poster of #SatelliteShankar Releasing 5th July 2019! 😊🙏🏼@itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde #KrishanKumar @TSeries #IrfanKamal @Cine1Studios @akash_megha @SatelliteSMovie pic.twitter.com/nbPuXAVr0m
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) January 8, 2019
यह भी पढ़ें: सूरज पंचोली की ट्विटर पर हुई वापसी, गायक अरमान मालिक ने अभिनेता का किया स्वागत
Life is a journey with one perfect end... Satellite on, tension gone!! Connecting you all with #SatelliteShankar from 5th July 2019! 😊🙏🏼🙌🏽 @itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde #KrishanKumar @TSeries #IrfanKamal @Cine1Studios @akash_megha @SatelliteSMovie pic.twitter.com/B2TZM18SCF
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) January 8, 2019
फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है. हाल ही में सूरज पंचोली ने ट्विटर पर अपना नया अकाउंट बनाया है. अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. पिछले साल अपने पिता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था.