सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को होगी रिलीज
सूरज पंचोली फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' का पोस्टर (Photo Credit- Twitter)

मुंबई: वर्ष 2015 की फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) आगामी फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' (Satellite Shankar) में नजर आएंगे. यह 5 जुलाई को रिलीज होगी. अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और अभिनेत्री जरीना वहाब (Zarina Wahab) के बेटे सूरज ने मंगलवार को फिल्म का एक पोस्टर जारी किया.

इसके साथ उन्होंने लिखा, "यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होगी." इरफान कमाल (Irfan kamal) द्वारा निर्देशित 'सेटेलाइट शंकर' को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), मुराद खेतानी (Murad Khetani), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) और अश्विन वर्दे (Ashwin Varde) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सूरज पंचोली की ट्विटर पर हुई वापसी, गायक अरमान मालिक ने अभिनेता का किया स्वागत

फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है. हाल ही में सूरज पंचोली ने ट्विटर पर अपना नया अकाउंट बनाया है. अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. पिछले साल अपने पिता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था.