![सूरज पंचोली की ट्विटर पर हुई वापसी, गायक अरमान मालिक ने अभिनेता का किया स्वागत सूरज पंचोली की ट्विटर पर हुई वापसी, गायक अरमान मालिक ने अभिनेता का किया स्वागत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/36842228_411367362682363_4262892798061051904_n-380x214.jpg)
मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ट्विटर पर लौट आए हैं. पिछले साल अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है.
ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है! आप लोगों को बहुत याद किया." ट्विटर पर वह 'सूरज9पंचोली' (sooraj9pancholi) के नाम से हैं. गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ट्विटर पर अभिनेता का स्वागत करते हुए कहा, "हीरो वापस आ गया है." अरमान ने ट्वीट किया, "ट्विटर पर हीरो की वापसी.
Hello sab log! So here’s the first tweet from my official handle!! Feels good to be back on twitter!! Missed u guys! 😊🙌🏽 #SPBackOnTwitter
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) December 22, 2018
उन्हें फॉलो करें." वह सूरज की पहली फिल्म 'हीरो' का 'मैं हूं हीरो तेरा' गा चुके हैं. सूरज ने वर्ष 2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी, जब कंगना ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
HERO is back on @Twitter! Here is @Sooraj9pancholi’s new handle go follow right away! ♥️🤗 https://t.co/2cBhwk573w
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) December 22, 2018
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: टॉप 6 की रेस से बाहर हुई यह कंटेस्टेंट ?
कंगना के आरोप सूरज के लिए समस्या बने क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें और उनकी बहन सना को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सूरज और सना (Sana), आदित्य (Aditya) और अभिनेत्री जरीना वहाब (Zarina Wahab) की संतानें हैं.