
Superboys of Malegaon Song Bande: मालेगांव के सपनों को सलाम करती फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का पहला गाना ‘बंदे’ रिलीज हो चुका है. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि जुनून, हौसले और सपनों को समर्पित एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) ने कंपोज किया है, जिसमें मेलोडी और एनर्जी का शानदार संतुलन देखने को मिलता है.
जावेद अख्तर के बोल, सचिन-जिगर की धुनें और दमदार आवाजें ‘बंदे’ को दिव्या कुमार (Divya Kumar), सई गंगन (Sai Gangan) और खुद सचिन-जिगर ने अपनी आवाज से जिंदा कर दिया है. इस गाने के बोल लिखे हैं दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने, जिन्होंने सपनों की ताकत को अपने शब्दों से उकेरा है. गाने की एनर्जी और इसकी थीम फिल्म के इमोशनल कनेक्शन को और गहरा बना देती है. यह उन लोगों की कहानी बयां करता है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों के पीछे भागते हैं.
देखें बंदे गाना:
फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ मालेगांव के एक फिल्ममेकर नासिर शेख की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जिसने छोटे शहर से ही बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत दिखाई. फिल्म का निर्देशन रीमा कागती (Reema Kagti) ने किया है, जबकि इसकी पटकथा वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने लिखी है. इसे रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में आदर्श गौरव (Adarsh Gourav), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), शशांक अरोड़ा (Shashank Arora) और अनुज सिंह दुहान (Anuj Singh Duhan) जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF), BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर सराही जा चुकी है. ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.