Jaat Box Office Collection Day 5: अंबेडकर जयंती पर 'जाट' को मिला बड़ा फायदा, 5 दिनों में 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Sunny Deol (Photo Credits: Instagram)

New Action Film Jaat Starring Sunny Deol Hits Theaters: सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 5 दिनों में 47.92 करोड़ की कमाई कर डाली है. अंबेडकर जयंती (सोमवार) के चलते फिल्म को आंशिक छुट्टी का फायदा मिला और इसकी कमाई को एक और मज़बूत पुश मिला. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी गुरुवार को 9.62 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी, शुक्रवार को 7 करोड़, शनिवार को 9.95 करोड़ और रविवार को 14.05 करोड़ की कमाई की. वहीं सोमवार को भी 7.30 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी

अब सभी की नजर मंगलवार के कलेक्शन पर टिकी है, जो कि वर्किंग डे होने के चलते थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस शुक्रवार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी चैप्टर 2’ से टक्कर मिलेगी. हालांकि राहत की बात ये है कि दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, जिससे दोनों के पास दर्शकों को खींचने का मौका बना रहेगा.

देखें जाट ट्रेलर:

इसके अलावा ‘गुड फ्राइडे’ की छुट्टी भी ‘जाट’ की कमाई में एक बार फिर उछाल ला सकती है, खासकर सिंगल स्क्रीन और मास बेल्ट्स में. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ‘जाट’ कितनी जल्दी 50 करोड़ के क्लब में एंट्री लेती है और आगे इसकी रफ्तार किस दिशा में जाती है.