Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट' ने आखिरकार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. 'गदर 2' की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटे, लेकिन उनकी यह वापसी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. गुरुवार को रिलीज़ हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ की नेट कमाई की है. इस फिल्म को छुट्टी वाले दिन, बड़े पैमाने पर स्क्रीन और सनी देओल की स्टार पावर का पूरा फायदा मिलना चाहिए था, जिससे ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि ओपनिंग कलेक्शन 15-17 करोड़ के बीच रहेगा. लेकिन हकीकत इससे थोड़ी कमज़ोर रही. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी
'जाट' को छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों यानी बी और सी सेंटर्स में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटीज़ में फिल्म को उम्मीद के अनुसार दर्शक नहीं मिले. ट्रेड पंडितों की मानें तो शुक्रवार को कमाई में गिरावट आ सकती है, ऐसे में अब शनिवार और रविवार फिल्म के लिए बेहद अहम होने वाले हैं. यदि वीकेंड में दर्शकों का सपोर्ट मिला तो 'जाट' अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है, वरना पहले हफ्ते में ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.
'जाट' ट्रेलर:
फिल्म के एक्शन और सनी देओल के दमदार डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. अब देखना ये है कि 'जाट' अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों को थियेटर तक खींच पाती है या नहीं. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे किरदार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.













QuickLY