कल विश्व कप (World Cup 2019) में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच हुए मुकाबला कई मायनों में अहम रहा. क्योंकि भारत अगर इस मुकाबले को जीतता तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल (Semifinal) की राह थोड़ी आसान हो पाती. लेकिन इंग्लैंड (England) के विशाल 338 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 306 रन ही बना सकी. जिसके कारण भारत ये मुकाबला 31 रनों से हार गया. साल 1992 के बाद ये पहली बार है जब भारत इंग्लैंड से वर्ल्ड कप में कोई मैच (Match) हारा हैं.
इस मुकाबले में एक और बात जो काफी चर्चा में रही वो थी टीम इंडिया की जर्सी (Jersey). नारंगी कलर की इस जर्सी को लेकर भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों की तरफ से कई तरह की प्रतिकिया देखने को मिली. किसी को ये जर्सी पसंद आई तो किसी बेहद ही अजीब लगी. ऐसे में साउथ के बड़े स्टार सिद्धार्थ नारायण (South Star Siddharth) ने भी टीम इंडिया की इस जर्सी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के बाद हुमा कुरैशी ने जर्सी को लेकर पूछा सवाल तो भड़क उठे लोग, कहा- नजर बदलो मैडम
इंग्लैंड से भारत की हार के बाद सिद्धार्थ ने ट्विटर पर इस जर्सी को लेकर निशाना साधा. सिद्धार्थ ने लिखा “मैच के इस परिणाम का बेशक जर्सी से कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन अब मैं इस अजीब जर्सी को और नहीं देखना चाहता. फिर से ब्लू को लाओ और जीतने की राह बनाओ. कोई रिश्ता नहीं है बस एक संयोग.”
No jersey has anything to do with a result obviously... But I can't wait to not see this weird jersey again. Back to blue and back to winning ways. No connection, just coincidence. #BleedBlue #India #CWC19
— Siddharth (@Actor_Siddharth) June 30, 2019
आपको बता दे कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी टीम इंडिया के नारंगी जर्सी को लेकर सवाल किया था. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.