टीम इंडिया की हार के बाद हुमा कुरैशी ने जर्सी को लेकर पूछा सवाल तो भड़क उठे लोग, कहा- नजर बदलो मैडम
हुमा कुरैशी (Image Credit: Facebook/Getty)

कल भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच हुए महामुकाबले में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी (batting) करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप (World Cup) के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. भारत ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नारंगी जर्सी (Orange Jersey) पहनी थी. इस विश्वकप में ये भारत की पहली हार है.

ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसके कारण वो कई यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल हुमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद लिखा ‘मैं यहां अंधविश्वासी नहीं बन रही हूं. लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं. कहना काफी है.’ यह भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती का अजीबो गरीब बयान, भगवा जर्सी को बताया टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार

हुमा का इतना ही ट्वीट करना था कि यूजर्स उनपर निशाना साधने लग गए. किसी ने लिखा कि आपको नारंगी जर्सी से क्या प्रॉब्लम है? तो किसी ने लिखा कि ये जर्सी सिर्फ एक मैच के लिए थी जो बात सभी को पता है. फिर ऐसा कमेंट क्यों?

आपको बता दे कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया की जर्सी पर सवाल उठाया था. मुफ़्ती ने लिखा, "आप चाहे मुझे अंधविश्वासी कह लीजिए लेकिन मैं कहूंगी कि जर्सी के कारण ही भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय क्रम खत्म हुआ है."

फिलहाल सात मैचों में भारत के 11 अंक हैं और वो 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. अभी दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलने हैं और इन दो में से उसे एक में जीत चाहिए ही चाहिए तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी.

(IANS Input)