टीम इंडिया को इंग्लैंड हाथों मिली करारी हार को लेकर जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का एक बयाना आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि नारंगी जर्सी के कारण भारत का आईसीसी विश्व कप-2019 में हार का मुंह देखना पड़ा है. बता दें कि भारत ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में अवे जर्सी के नियम के तहत नारंगी जर्सी पहनी थी. इस मैच में भारत को 31 रनों से हार मिली थी और इस विश्व कप में भारत की पहली हार है.
महबूबा मुफ्ती इस बात को उन्होंने एक ट्विट करके लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आप चाहे मुझे अंधविश्वासी कह लीजिए लेकिन मैं कहूंगी कि जर्सी के कारण ही भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय क्रम खत्म हुआ है. इंग्लैंड के लिए यह हर हाल में जीत हासिल करने वाला मैच था क्योंकि इस मैच में हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर देती. यह भी पढ़े: Ind vs Ban, CWC 2019: इंग्लैंड से हारने के बाद अब टीम इंडिया की बांग्ला परीक्षा, कोहली कर सकते हैं ये बदलाव, इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
बता दें कि सात मैचों में भारत के 11 अंक हैं और वो 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. अभी दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलने हैं और इन दो में से उसे एक में जीत चाहिए ही चाहिए तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी.