Soumitra Chatterjee Passes Away: बंगाली फिल्मों के नामी एक्टर सौमित्र चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहें. आज उन्होंने कोलकाता में आखिरी सांसे ली. 85 साल के अभिनेता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहें थे. दरअसल अक्टूबर महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित बॉलीवुड के भी कई सितारों ने लीजेंडरी एक्टर को याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौमित्र चटर्जी के निधन को सिनेमा का नुकसान बताया और अपना शोक जाहिर किया. यह भी पढ़े: Soumitra Chatterjee Passes Away: बांग्ला सिनेमा के सदाबहार नायक थे सौमित्र चटर्जी
श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सौमित्र चटर्जी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनके काम की प्रंशसा की.
With the passing of Soumitra Chatterjee, Indian cinema has lost one of its legends. He will be specially remembered for the 'Apu' trilogy and other memorable performances in Satyajit Ray's masterpieces. He made immense contribution to the craft of acting.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 15, 2020
जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों जैसे मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, राहुल बोस और सयानी गुप्ता ने भी अपना दुख जाहिर किया.
Tragic loss!! Rest in peace Sir!! Your contribution to the Indian Cinema will always be remembered and inspire the generations to come !! 🙏🙏 https://t.co/lcbbrYMxRR
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 15, 2020
RIP Soumitra Chatterjee! You live on through your work for eternity! Thank you for the movies. A big, big loss to the world of cinema and art. An era has indeed ended with no one in sight to fill the void.💔 pic.twitter.com/ysXiACW6ex
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 15, 2020
Soumitra Chatterjee, Feluda, leaves us. Numb.
An era, one generation, a huge legacy gone.
Gave 70 years to the Silver Screen.
💔💔💔💔💔 pic.twitter.com/a0NjOR3QvZ
— Sayani Gupta (@sayanigupta) November 15, 2020
आपको बता दे कि सौमित्र चट्टोपाध्याय को साल 2012 में दादासाहेब फाल्के और साल 2004 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ल्ड सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए साल 2018 में उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑॅनर' से नवाजा गया