बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं. मुंबई में फंसे कई सारे मजदूरों को सोनू ने बस और ट्रेन से उनके घर पहुंचाया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई लोगों को फ्लाइट से भी उनके घर तक पहुंचाया. सोनू के इस नेक काम की काफी सराहना की जा रही है कि और लोग उन्हें मसीहा तक कह रहे हैं. आज सोनू सूद ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि अब वो लोगों को रोजगार (Employment) देकर भी उनकी मदद करेंगे
सोनू ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया है जिसमें लिखा था, "अब है रोजगार की बारी." इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग भी खुश हैं और उनके इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
— sonu sood (@SonuSood) July 22, 2020
ट्विटर पर लोगों ने सोनू सूद को एक सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि अब उनसे ही उन्हें काफी उम्मीदें हैं और इसी के साथ लोग उनके लिए भारत रत्न पुरस्कार की भी मांग करने लगे.
— sonu sood (@SonuSood) July 22, 2020
सोनू सूद को भारत रत्न मिलना चाहिए क्यों दोस्तो
— Kangana Ranaut (@kanganaranaut_O) July 22, 2020
@SonuSood sirji ek hi dil kitni baar lutoge.......
If u seen this please like that @SonuSood bhaiya.....ye bhi kam h aapke liye.... pic.twitter.com/Gf2vcMIoKC
— dPak KumR (@kumr_dpak) July 22, 2020
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, मुंबई पुलिस को 25 हजार फेस शील्ड किया डोनेट
मामा जी के मदद के लिए आभार है सर जी🙏
लाकडाउन में घर आने के बाद बेरोजगार बैठे है,किसी और से तो नहीं आपसे हमेशा उम्मीद रहेगी रोज़गार जरूर दिलायेंगे🙏 pic.twitter.com/5kxwYhP1A8
— 𝐍𝐢𝐓𝐢𝐬𝐡 𝐊𝐮𝐌𝐚𝐫 (@kingnitishkr) July 22, 2020
गौरतलब है कि इन दिनों सोनू सूद विदेशों में फंसे छात्रों को भी भारत वापस लाने के काम में जुटे हुए हैं. उनके इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कर चुके हैं.