ग्रामोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (Gramodaya Chamber of Commerce and Technology) (जीसीओटी) ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के करने के लिए गुरुवार को उन्हें ग्रामोदय बंधु मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया. अभिनेता को जीसीओटी के तीन दिवसीय वर्चुअल कन्वेंशन के पहले दिन सम्मानित किया गया, जिसका उद्घायन तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुखेन्द्र रेड्डी ने किया था.
इस अवसर पर अभिनेता ने जीसीओटी को आश्वासन दिया कि उनका संगठन, शक्ति अन्नदानम उनके साथ काम करेगा. जीसीओटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमार दामस्थपुरम ने कहा कि सोनू सूद ने कोविड-19 महामारी के दौरान सैकड़ों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर लौटने में मदद की. कन्वेंशन--'150 वीं गांधी जयंती उत्सव'- का आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर किया गया है, जो एक प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए गांवों के उत्थान में विश्वास करते थे. यह भी पढ़े: Sonu Sood Gets Appreciation from Priyanka Chopra for UNDP Award: सोनू सूद को यूनाइटेड नेशन्स द्वारा मिले सम्मान के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दी शाबासी
वहीं हाल ही में सोनू सूद को जरुरतमंदो के लिए मसीहा बनकर दिन रात काम करने के लिए सोनू को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया है. सोनू के सन्मानार्थ बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विटर के माध्यम से तारीफ़ के फूल बांधे.