Lockdown in India: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुंबई में फंसे श्रमिक मजदूरों (Laborers) को अपने गहर पहुंचाने का बेड़ा उठाया है. एक्टर ने आज मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) इलाके से कर्नाटकPRA (Karnataka) के लिए 10 बसें भेजी हैं. इन बसों में उन मजदूरों को जगह दी गई जो लॉकडाउन के चलते मुंबई में अहसाय फंसे हुए थे और अपनी घर वापसी करना चाहते थे. सोनू ने इस काम को नीति गोयल के साथ मिलकर पूरा किया. ये भी पढ़ें: Lockdown: Ramzaan 2020 के मौके पर सोनू सूद 25,000 प्रवासियों के लिए करेंगे भोजन की व्यवस्था
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने आज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि आज सोनू और नीति ने मिलकर श्रमिक मजदूरों के साथ ठाणे से 10 बसें रवाना की हैं.
इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद सोनू की जमकर सराहना भी कर रहे हैं. इसी के साथ इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर सिद्धांत कपूर ने कमेंट करते हुए कहा, "सोनु सूद भाई भगवान की तरह एक नगीना हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के लिए अपने होटलों के दरवाजे खोल दिए थे. इसके अलावा उन्होंने रमजान पर 25,000 लोगों के खाने की सुविधा भी मुहैय्या कराई.