Sonu Nigam Azaan Controversy: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का अजान विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आता नजर आ रहा है और अजान पर किये गए उनके पुराने ट्वीट को लेकर लोग उन्हें ट्विटर पर टारगेट कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया गया है. ऐसे में सोनू निगम भी अपने परिवार समेत दुबई में फंसे हुए हैं. अब लोग ट्विटर पर उनसे सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि दुबई (Dubai) में उन्हें अजान से दिक्कत नहीं हो रही है क्या? और वो अजान पर अब ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं?
सोनू निगम ने साल 2017 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ध्वनि प्रदुषण नहीं होना चाहिए फिर वो चाहे किसी मस्जिद से हो या मंदिर से. सोनू निगम ने अपने घर के पास की मस्जिद से आ रही अजान की आवाज का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, "मैं एक मुसलमान नहीं हूं और मुझे सुबह अजान पर उठाना पड़ता है. धर्म की ये जबरदस्ती का भारत में अंत होना चाहिए."
इस बात को लेकर तब काफी बवाल मचा था और उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था. अब इस विवाद के पूरे 3 साल के बाद जब सोनू निगम दुबई में फंसे हुए हैं, तो कई सारे लोग ट्विटर पर दुबई पुलिस को टैग करते हुए कह रहे हैं कि इन्हें अजान से तकलीफ है, कृपया इनका ख्याल रखें.
इंटरनेट पर कई सारे ट्वीट्स पढ़ने मिले हैं जिसमें उन्हें जमकर टारगेट किया गया है. पढ़ें-
This #SonuNigam deleted his account just like RSS’s Guru Savarkar who begged British as anti-national traitor, gaddar 😂
— Sheikh Ali (@sheikhazad2) April 20, 2020
@Dubai @DubaiPoliceHQ @DXBMediaOffice @DubaiPressClub @rta_dubai #sonunigam bollywood singer have problem with azan voice and daily he is telling something against muslim can you please solve his problem he is in dubai right now https://t.co/vOfVhlAvT4
— Mohammad Mazhar (@Mohamma98300069) April 20, 2020
Sir indian bollywood singer #sonunigam is stuck in dubai in lockdown he have problem with azan voice can ku pls sovle her problem?
— Mohammad Mazhar (@Mohamma98300069) April 20, 2020
I heard that Indian Singer the coward #SonuNigam has deactivated his @Twitter account after twitter storm against #Islamophobia by Arabian Officials, bcoz #SonuNigam had aslo a problem with #Azan & now is residing in #Dubai he got scared! pic.twitter.com/Fv5HQIF3Ju
— Mohammed Furqan محمد فرقان (@Md_Furqan786) April 21, 2020
#sonunigam@DubaiPoliceHQ you immediately arrest #SonuNigam. This has insulted our Prophet. In tweet, tomorrow you will have to answer on the Day of Allah also👇 pic.twitter.com/TBnFfyiePq pic.twitter.com/VBAUnyMhpN
— Ubhrapeterparker (@Ubhrapeterpark1) April 21, 2020
आपको बता दें कि सोनू इंस्टाग्राम पर दुबई से कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए लोगों से इंटरैक्ट कर रहे हैं और उनका मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं बात करें ट्विटर की तो 2017 के अजान विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर से संन्यास लेते हुए अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था.