Sonu Nigam Azaan Controversy: दुबई में फंसे सोनू निगम के खिलाफ ट्विटर पर छिड़ी बहस, लोगों ने कहा- अब अजान पर क्यों नहीं ट्वीट करते?
सोनू निगम और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

Sonu Nigam Azaan Controversy: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का अजान विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आता नजर आ रहा है और अजान पर किये गए उनके पुराने ट्वीट को लेकर लोग उन्हें ट्विटर पर टारगेट कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया गया है. ऐसे में सोनू निगम भी अपने परिवार समेत दुबई में फंसे हुए हैं. अब लोग ट्विटर पर उनसे सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि दुबई (Dubai) में उन्हें अजान से दिक्कत नहीं हो रही है क्या? और वो अजान पर अब ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं?

सोनू निगम ने साल 2017 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ध्वनि प्रदुषण नहीं होना चाहिए फिर वो चाहे किसी मस्जिद से हो या मंदिर से. सोनू निगम ने अपने घर के पास की मस्जिद से आ रही अजान की आवाज का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, "मैं एक मुसलमान नहीं हूं और मुझे सुबह अजान पर उठाना पड़ता है. धर्म की ये जबरदस्ती का भारत में अंत होना चाहिए."

साल 2017 में सोनू निगम द्वारा किये गए ट्वीट्स (Photo Credits: Twitter)

इस बात को लेकर तब काफी बवाल मचा था और उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था. अब इस विवाद के पूरे 3 साल के बाद जब सोनू निगम दुबई में फंसे हुए हैं, तो कई सारे लोग ट्विटर पर दुबई पुलिस को टैग करते हुए कह रहे हैं कि इन्हें अजान से तकलीफ है, कृपया इनका ख्याल रखें.

इंटरनेट पर कई सारे ट्वीट्स पढ़ने मिले हैं जिसमें उन्हें जमकर टारगेट किया गया है. पढ़ें-

आपको बता दें कि सोनू इंस्टाग्राम पर दुबई से कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए लोगों से इंटरैक्ट कर रहे हैं और उनका मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं बात करें ट्विटर की तो 2017 के अजान विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर से संन्यास लेते हुए अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था.