8 मई को सोनम कपूर की अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी होगी. कुछ दिन पहले दोनों परिवारों ने एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की थी. बयान में कहा गया था ," कपूर और अहूजा परिवार सोनम और आनंद की शादी की घोषणा कर काफी खुश और गर्वित हैं. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. हमारी जिंदगी के विशेष पलों का जश्न मनाने के लिए सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए धन्यवाद ." लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ये दोनों 8 मई को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. सोनम का घर शादी के लिए सज चुका है और तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं पर शादी से पहले सोनम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको थोड़ा हैरान कर सकती है.
आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि इतनी फिट नजर आने वाली सोनम कपूर को डायबिटीज है और लम्बे समय से वह इस बीमारी का सामना कर रही हैं. हेल्थीवर्ल्ड.इन के मुताबिक सोनम को टाइप-1 डायबिटीज है. नियमित रूप से व्यायाम और वर्क-आउट कर सोनम खुद को स्वस्थ रखती हैं. वैसे यह भी कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले सोनम का वजन बहुत ज्यादा था जिसे कम करने के लिए सोनम को डाइटिंग का सहारा लेना पड़ा था.
अगर वर्क-फ्रंट की बात करें तो सोनम अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी अहम भूमिका में हैं. शशांक घोष ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी.