तीन साल पहले बड़े पर्दे पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की वो फिल्म रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भी उस फिल्म को सोनम की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. यहां पर हम फिल्म 'नीरजा' (Neerja) की बात कर रहे हैं. 19 फरवरी, 2016 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी और इस फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा भनोट (Neerja Bhanot) का किरदार निभाया था. 5 सितंबर, 1986 को पैन एम फ्लाइट 73 हाइजैक हो गई थी. प्लेन में तकरीबन 361 पैसेंजर्स थे. जब हाइजैकर अमेरीकी पैसेंजेर्स की खोज कर रहे थे, तब नीरजा भनोट ने उन यात्रियों के पासपोर्ट छुपा दिए थे. साथ ही नीरजा ने तीन बच्चों की जान भी बचाई थी. बच्चों की जान बचाते वक्त उन्हें गोलियां लग गई थी जिसकी वजह से उनकी मृत्य हो गई. इस पूरी घटना को फिल्म में दर्शाया गया था.
आज फिल्म 'नीरजा' के तीन साल पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. सोनम ने लिखा कि, "जब आप इस तरह की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म करते हो, तब बहुत अच्छा लगता है. तीन साल बाद मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैंने यह कहानी आपके सामने प्रस्तुत की थी."
यह भी पढ़ें:- सोनम कपूर ने किया नेम चेंज, सोशल मीडिया पर 'जोया सिंह सोलंकी' रखा अपना नया नाम !
आपको बता दें कि फिल्म 'नीरजा' में जिम सरभ और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में थे. फिल्म में सोनम कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया था. फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था. अतुल कास्बेकर और फॉक्स स्टार ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था.