Sonali Bendre ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा- अंडरवर्ल्ड के साए में रही है फिल्म इंडस्ट्री, मुझे खोनी पड़ी कई फिल्में
सोनाली बेंद्रे (Photo Credits: Instagram)

Sonali Bendre on Bollywood and Under World Connection: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ अहम बातें बताई है जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. अपने करियर में दिलजले, सरफरोश और मेजर साब जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी सोनाली ने बताया कि अपने करियर में उन्हें कई ऐसे मुश्किल फैसले भी लेने पड़े जहां उन्हें फिल्मों को करने से ना कहना पड़ा. अभिनेत्री ने बताया कि 90 के दशक के दौरान बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के प्रभाव में रहा है.

ब्रोकन न्यूज से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली सोनाली ने द रणवीर पॉडकास्ट पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "फिल्मों को फाइनेंस करना मेरे साफ-सुथरे सोर्स थे. लेकिन क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री को कई औपचारिक स्टेट्स नहीं था इसलिए बैंक्स से फाइनेंस ले पाना मुश्किल था. इसलिए ऐसे में कई ऐसे अनौपचारिक फाइनेंस भी आते थे और बैंक आपको पैसे देने से रहा. कई बार ऐसा हुआ है जब मैं कोई फिल्म करने वाली थी लेकिन उसे किसी और को दे दिया गया. मुझे डायरेक्टर या सह-कलाकार फोन करके बताता था कि उन पर दबाव है और वो कुछ नहीं कर पा रहे."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

बता दें कि सोनाली की कमबैक सीरीज असल में ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' से प्रेरित है. इसका निर्देशन विनय वैकुल ने किया है और इसमें जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, आकाश खुराना और किरण कुमार समेत अन्य कई कलाकार शामिल हैं.