कोरोना महामारी के बाद से ही महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद पड़े हैं. लेकिन 25 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 22 अक्टूबर के बाद से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि अभी तक इस आदेश से जुड़ी बाकी डिटेल्स सामने आने में कुछ समय है. इस बीच प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब खबर है की सिंगल स्क्रीन सिनेमा मालिकों ने रोहित शेट्टी के सामने गुहार लगाईं है कि वो सिंगल स्क्रीन की मदद करें और सरकार के सामने उनकी समस्याओं को रखें.
सिनेमा मालिक और एक्स्हिबिटर नितिन दातर ने रोहित शेट्टी से मदद मांगी हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नितिन ने बताया कि वो दिवाली पर सूर्यवंशी के रिलीज होने से बेहद खुश हैं. ये फिल्म सिंगल स्क्रीन के अनुसार एक परफेक्ट मसाला फिल्म है. ऐसे में उन्होंने रोहित शेट्टी से गुहार लगाईं है कि वो राज्य सरकार से बात करें. सिनेमाघरों को खोलने में उनकी मदद करें. कई सिनेमाघरों की बिजली काट दी गई है. इसके साथ ही वो सर्विस चार्ज बढ़ाना चाहते हैं ताकि मेंटेनेंस करवा सके. जिससे दिवाली पर फिल्म रिलीज कर सके.
इस मामले में सिंगल स्क्रीन मालिकों की मुलाकत 30 सितंबर को होनी है. जहां वो सिनेमाघरों को दोबारा खोलने के फैसले पर चर्चा करेंगे.