संगीत उद्योग को लेकर अंकित तिवारी ने दिया बयान, कहा-गैर फिल्मी संगीत से गायकों की पहचान बढ़ी
गायक अंकित तिवारी (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: बॉलीवुड संगीत उद्योग में अपना एक मुकाम बनाने के बाद फिल्म 'आशिकी-2' के गायक अंकित तिवारी अब गैर फिल्मी गानों में काम कर रहे है. उनका कहना है कि गैर-फिल्मी गीतों से उन्हें नई पहचान मिली है. अंकित ने आईएएनएस को बताया, "गैर-फिल्मी संगीत गायकों को खुद को एक्सप्लोर करने का मौका देते हैं. यह न सिर्फ आपको अपने तरीके से गाना तैयार करने का मौका देता है बल्कि जाने-माने चेहरे के तौर पर पहचान भी देता है, जो ज्यादातर फिल्मी सितारों को मिलता है."

32 वर्षीय गायक जिन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में अपने नए सिंगल 'नैना' को लॉन्च किया था, उनका कहना है कि एक ऐसे देश में जहां ज्यादातर लोग फिल्मी सितारों के मुरीद होते हैं, वहां गैर-फिल्मी गाने बनाना चुनौतीपूर्ण होता है.

यह भी पढ़ें:  राधिका आप्टे ने किया चौंका देने वाला खुलासा, कहा-मेरे पास असली ज्वैलरी नहीं है

अंकित ने कहा कि सिंगल गीतों के जरिए बड़ी संख्या के दर्शक वर्ग तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन देश् में अब यह परिदृश्य बदल रहा है और अब लोगों ने स्वतंत्र कलाकारों को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है.