सलमान खान (Salman Khan) के सबसे चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को अपनी जीत पक्की करने के बाद काफी आलोचानों का भी सामना करना पड़ा. ये आलोचना बिग बॉस के उन फैंस ने की जिनका मानना है कि इस शो पर सिद्धार्थ को लेकर सलमान काफी बायस्ड थे. साथ ही असीम के सपोर्टर्स ने भी सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) किया.
ऐसे में अब खुद सिद्दार्थ शुक्ला ने इस मुद्दे पर आगे आकर अपनी बात रखी है. स्पॉटबॉय को दिए हुए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया. सिद्धार्थ ने कहा, "मुझे नहीं लगता ये सच है. मुझे तो कई बार नोमिनेट किया गया. सलमान हमेशा से मेरे साथ सख्ती से रहे हैं. घर में मुझे झगड़े के लिए उकसाया गया और इसके बाद ही मैंने अपनी प्रतिक्रया दी. लेकिन अंत में मुझे ही नोमिनेट किया जाता था." ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: ट्विटर इंडिया ने किया खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन बने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित पर्सनालिटी
आगे बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "घर में मुझे ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है क्योंकी क्लास मेरी ही लगती थी. इस वजह से मुझे दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में मुझे कहना चाहिए कि यहां मेरे साथ पक्षपात हुआ है. लोगों के साथ उनके अपने-आने सपोर्ट सिस्टम थे लेकिन मैं अकेला ही था."
सिद्धार्थ ने बताया, "मुझे बिग बॉस के बाहर से आई किसी भी खबर से ना ही खुशी हुई और ना ही मुझे खराब लगा क्योंकि मैं एक इंसान हूं जब तक मुझे खुद पता न चले मैं किसी को भी लो लेकर कोई भी धारणा नहीं बनाता."
अंत ने सिद्धार्थ ने कहा, "इसी के कारण मुझे लगता है कि ये इल्जाम बेकार है. घर के किसी भी सदस्य ने ऐसा महसूस नहीं किया कि यहां पक्षपात हो रहा है."