सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट कर लिखा- सत्यमेव जयते
श्वेता सिंह कीर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर को गुजरे हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय हो गया है. उनके अचानक जाने से उनके फैंस और परिवार वाले गहरे सदमें में हैं. इसी बीच सुशांत के पिता के के सिंह (K K Singh) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआरआई दर्ज किया हैं. ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने सत्यमेव जयते का पोस्ट शेयर किया हैं.

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह सत्यमेव जयते अपने पोस्ट द्वारा शेयर किया हैं. जिसका बोध हैं अंत: में सत्य की ही जीत होती हैं. श्वेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, वहीं सुशांत के फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने लोगों से एक जुटकर होकर आवाज उठाने की अपील की

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/oQLVGnV69UM #satyemevjayate #indiaforsushant.

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

श्वेता ने हाल ही में ही सुशांत के लिए पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने भगवान की फोटो शेयर करते हुए लोगों से अपील की थी, "चलो सच के लिए एक साथ खड़े होते हैं." श्वेता इन दिनों सोशल मीडिया द्वारा अपने भाई के लिए पोस्ट शेयर कर सुशांत   के फैंस से सच का साथ देने के लिए गुजारिश करती हैं.