बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगलकी जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि दोनों NCB की कस्टडी में रहेंगे. जबकि कैजान को 14 दिनों के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
आपको बता दे कि शौविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में रिमांड का लगातार विरोध किया. उन्होंने कोर्ट में कहा कि रिया और शौविक चक्रवर्ती के घर से कुछ नहीं और ड्रग्स भी नहीं मिला है. ये कोई नामी अपराधी भी नहीं है. ये सभी कानून का सम्मान करने वाले हैं ऐसे में इनके रिमांड की जरूरत नहीं है.
Mumbai's Esplanade Court sends Showik Chakraborty and Samuel Miranda to NCB custody till 9th September https://t.co/Jkkwv1QIFa
— ANI (@ANI) September 5, 2020
आपको बता दे कि एनसीबी ने 26 अगस्त को रिया, उनके भाई शोविक, टेलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा आधारित होटल व्यवसायी गौरव आर्य के नाम पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीबी को मामले की जांच के लिए कहा था. रिया और श्रुति मोदी के साथ ही मिरांडा और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बीच व्हाट्सएप मैसेज सामने आने के बाद ड्रग्स एंगल से छानबीन शुरू की गई.