
Mother’s Day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि उन्हें एक मां बनना, एक एक्ट्रेस बनने से ज्यादा पसंद है. मदर्स डे के खास मौके पर उन्होंने अपने बच्चों वियान और समीशा के साथ बिताए पलों को याद किया और बताया कि कैसे एक मां होने के नाते उन्होंने अपने प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को बैलेंस किया. शिल्पा इन दिनों अपने नए रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग में व्यस्त हैं, जो उडुपी फूड पर आधारित होगा. उन्होंने कहा, "मेरे लिए सब कुछ बहुत क्लियर है. मेरी टीम में 95 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो मेरे शेड्यूल को इस तरह से मैनेज करती हैं कि मुझे अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम मिल सके. ना मेरे बच्चे कभी उपेक्षित महसूस करते हैं और ना मेरा काम."
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटे वियान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में 360 डिग्री का बदलाव आया. "मेरे पास करीब 20-21 ब्रांड्स हैं. मुझे इवेंट्स के लिए वहां यहां जाना होता है. मैं मोटिवेशनल और वेलनेस इवेंट्स भी करती हूं, जो काफी समय लेते हैं. मैं कोशिश करती हूं कि लंबे समय का आउटडोर प्रोजेक्ट न लूं, लेकिन अगर लेना पड़े तो वीकेंड पर बच्चे मेरे पास आ जाते हैं. बेटी अभी पांच साल की है, बेटा जल्द ही टीनएजर बनने वाला है. बेटा अब मुझ पर इतना निर्भर नहीं करता, लेकिन बेटी को मेरी जरूरत ज्यादा होती है."
शिल्पा शेट्टी की इंस्टा पोस्ट:
View this post on Instagram
शिल्पा की ये बातें न सिर्फ एक मां की भावना को बयां करती हैं, बल्कि ये भी दिखाता है कि कैसे एक सफल वर्किंग वुमन भी अपने बच्चों को प्राथमिकता दे सकती है.