स्टार किड्स को लेकर आर.बाल्की के बयान पर आया शेखर कपूर-अपूर्व असरानी का रिएक्शन
शेखर कपूर, अपूर्व असरानी और आर. बाल्की (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड का  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) (भाई-भतीजावाद) को लेकर तेज बहस छिड़ी हुई है.इस बीच डायरेक्टर आर बाल्की नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने आलिया और रणबीर का पक्ष रखते हुए बयान दिया था. उन मुद्दे पर दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने पलटवार करते हुए आर. बाल्की पर निशाना साधा.

उन मुद्दे पर शेखर कपूर ने पटकथा लेखक-निर्देशक आर. बाल्की (R. Balki) द्वारा परिवारवाद पर छिड़ी बहस के बीच स्टार किड्स (फिल्मी कलाकारों के बच्चों) का बचाव करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.  शेखर कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन एक बार फिर कल रात मैंने 'काय पो छे' (Kai Po Che!) देखी. उस समय तीन बिल्कुल युवा कलाकार थे और हर किसी ने शानदार अभिनय किया."

शेखर कपूर ने यह ट्वीट बाल्की द्वारा बॉलीवुड में परिवारवाद को लेकर दिए बयान के बाद किया. यह भी पढ़े: भाई-भतीजावाद पर करण जौहर ने कंगना रनौत पर फिर कसा तंज, कही यह बड़ी बात

आर. बाल्की ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, "सवाल यह है कि क्या उनको (स्टार किड्स) अनुचित या कोई बड़ा फायदा है? हां, हर पहलू के नफा-नुकसान होते हैं, लेकनि मैं एक सीधा सवाल पूछना चाहूंगा? मुझे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से कोई बेहतर कलाकार बता दीजिए और हम बहस करेंगे. यह इन जैसे कुछ कलाकारों के साथ अनुचित है जो संभवत: कुछ बेहतरीन कलाकारों में से हैं."

पटकथा लेखक और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) ने भी बाल्की के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों से घिरे करण जौहर का राम गोपाल वर्मा ने किया समर्थन, कहा- नेपोटिज्म के बिना सोसाइटी नहीं चलती

अपूर्व ने ट्वीट किया, "मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा, कई अन्य लोग भी अगर हम ए लिस्ट फिल्म परिवारों से परे देखे तो बेहतरीन कालकार है. मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं. लेकिन सिर्फ वे ही अच्छे कलाकार नहीं हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, मानव कौल, नवाजुद्दीन, जीतू..हे भगवान, हमारे पास जो प्रतिभाएं हैं मैं उनके नाम गिनाना जारी रख सकता हूं. अब 3-4 नामों पर ही शोर मचाना बंद करो."