देशभर में कोरोना वायरस के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए. सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दिए थे. जिस वजह से फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई थी. लेकिन तकरीबन 2 महीने के बाद सरकार ने कड़ी नियमों और सुरक्षा का पालन करते हुए शूटिंग शुरू करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में खबर आ रहीं हैं जून महीने के अंत तक फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग शुरू कर सकते है. इसी दौरान खबर आई है कि, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने 'यश राज स्टूडियो' में कम क्रू मेंबर के साथ शूट करने का निर्णय लिया है.
मिड डे के अनुसार, रणबीर कपूर और संजय दत्त की आगामी फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते हैं. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा का कहना हैं कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म के बचे हुए पार्ट को पूरा कर सकते है." फिल्म के निर्माता ने शूटिंग शुरू करने के लिए 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इजाजत मांगी हैं और उनकी और से जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने फेडरेशन ऑफ द वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज से भी दिहाडी कामगार के लिए अनुमति मांगी हैं. यह भी पढ़े: मुंबई के लाइफलाइन डब्बावालों को मिला संजय दत्त का साथ, एक्टर ने दिया ये खास मैसेज
बता दें कि, लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही फिल्म 'शमशेरा' की आधे ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी थी. ऐसे में फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म को जल्द से जल्द सुरक्षा और कड़ी नियमों का पालन करते हुए पूरा करना चाहते हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साथ वाणी कपूर और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन 'करण मल्होत्रा' ने किया है.