Shahrukh Khan (Photo Credits Instagram)
मुंबई, 2 अप्रैल: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के दूसरे दिन शनिवार रात शाहरुख खान ने परफॉर्म किया। ब्लैक पठानी सलवार के साथ लॉन्ग ब्लैक शेरवानी पहने किंग खान परफॉर्म करते हैं और आखिर में कहते हैं- 'अंबानी के घर पार्टी रखोगे, तो पठान आएगा ही.'स्पष्ट रूप से संदर्भ उस लो प्रोफाइल का था, जिसे वह अपनी ऑल टाइम हिट फिल्म 'पठान' की रिलीज के बाद से बनाए हुए हैं, इसके अलावा, शाहरुख ने वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ 'नाटू नाटू' स्टेप्स करने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं, एपी ढिल्लों के हिट नंबर 'ब्राउन मुंडे' पर भी डांस किया.













QuickLY