फिल्म जर्सी के सेट पर घायल हुए शाहिद कपूर, तेज बाउंसर बॉल से चेहरा हुआ ऐसा
शाहिद कपूर (Image Credit: YouTube)

फिल्म जर्सी (Jersey)की शूटिंग कर रहे एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से जुड़ी एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. क्योंकि फिल्म जर्सी के सेट पर शाहिद कपूर घायल हो गए हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक फिल्म के सेट पर जब शाहिद कपूर क्रिकेट खेल रहे थे तब लेदर की बॉल उनके चेहरे पर आ लगी. जिसके बाद तुरंत शूटिंग के रोक दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की पूरी टीम चंडीगढ़ में मौजूद थी क्रिकेट फिल्ड पर चल रही शूटिंग के दौरान एक बाउंसर बॉल सीधे आकर शाहिद कपूर के निचले ओठ पर जा लगी. जिसके बाद तुरंत खून बहने लग गया और उनका चेहरा सूज गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर ने तुरंत शाहिद का इलाज किया और उन्हें 4 से 5 दिन के आराम की सलाह दी गई है. ऐसे में अब शाहिद जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी. जिसका फैसला 5 दिन के बाद किया जाएगा.

इस बीच जर्सी की पूरी टीम अब मुंबई लौट आई हैं जबकि शाहिद कपूर अब भी चंडीगढ़ में ही रुके हुए हैं वो 1-2 दिन में वापस लौट सकते हैं. वैसे फिल्म का पहला शेड्यूल पिछले साल ही खत्म हो चुका है. जिसमें शाहिद कपूर ने ज्यादातर इनडोर शूटिंग की थी.

 

View this post on Instagram

 

#jersey #prep

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगू फिल्म जर्सी की रीमेक हैं. इस फिल्म में विजय देवकुंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जबकि गौतम तिन्नानुरी ही शाहिद कपूर की इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.