फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के गाने फैन्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. 'बेख्याली' और 'तुझे कितना चाहने लगे' जैसे गीत सभी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. अब फिल्म का नया गाना 'कैसे हुआ' (Kaise Hua) गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपको भी अपने पहले प्यार की याद आ जाएगी.
'कैसे हुआ' नामक गीत के बोल मनोज मुंताशिर ने लिखें हैं. विशाल मिश्रा ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज दी है. शाहिद कपूर ने इस गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "देखें कबीर और प्रीति को प्यार कैसे हुआ.अब इस गाने को जारी कर दिया गया है." आप भी एक नजर डालिए फिल्म 'कबीर सिंह' के इस नए गाने पर:-
Watch Kabir aur Preeti ko pyaar #KaiseHua, out nowhttps://t.co/uZGGeVq3wF@Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @dop_santha @nirajkothari @VishalMMishra @manojmuntashir @TSeries @KabirSinghMovie @Cine1Studios #KabirSingh
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 13, 2019
यह भी पढ़ें:- शाहिद कपूर ने फिल्म 'कबीर सिंह' की तैयारी के लिए डॉक्टर्स से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक है. संदीप वांगा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. दिल्ली, मुंबई और मसूरी में इस फिल्म को फिल्माया गया है. यह फिल्म 21 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है.