फोटोग्राफर्स पर भड़के शाहरुख खान के बेटे अबराम, कहा- नो पिक्चर्स, देखें Video
शाहरुख खान और अबराम खान (Photo Credits: Instagram)

मीडिया की नजरें हमेशा स्टार किड्स पर बनी रहती हैं. तैमूर, इनाया और अबराम तो फोटोग्राफर्स के पसंदीदा बन चुके हैं. हाल ही में अबराम खान ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. जब वह पार्टी से निकल रहे थे, तब कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीर खींचनी चाही. जब फोटोग्राफर्स ने अबराम की तस्वीरें खींचना चालू किया, तब उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फोटोग्राफर्स को डांट लगा दी. अबराम ने मीडिया से कहा कि, "नो प‍िक्चर्स."

अबराम के इस कमेंट को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:-  Inside Pics: अबराम खान ने शर्टलेस होकर मनाई दही हांडी, फोटोज Viral

 

View this post on Instagram

 

Abram spotted leaving Aradhya party . . . #instabolly #bollywood

A post shared by Bollywood💎 (@lnstabolly) on

बता दें कि अबराम आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में अपनी नैनी के साथ पहुंचे थे. शाहरुख, गौरी और सुहाना उस वक्त न्यूयॉर्क में मौजूद थे , इसलिए अबराम को पार्टी में नैनी के साथ जाना पड़ा. इस पार्टी में अबराम, आराध्या और सभी बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की. बिग बी ने सोशल मीडिया पर अबराम के साथ इस पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि," नन्हें अबराम खान सोचते हैं कि मैं शाहरुख का पिता और उनका दादा हूं. उनके मन में ख्याल आता है कि मैं शाहरुख के साथ क्यों नहीं रहता हूं."