शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में लिया एडमिशन, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो
सुहाना खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने  न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) में एडमिशन ले लिया है. वह वहां एक्टिंग की पढ़ाई करेंगी. गौरी खान (Gauri Khan) अपनी बेटी के नए सफर की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में सुहाना कॉलेज की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, बाद में गौरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. अभी तक इसकी वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है.

गौरी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि, "कॉलेज में सुहाना खान के पहले दिन की झलक." वीडियो में देखा जा सकता है कि सुहाना ने वाइट टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनी हुई है. वह काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं और उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में कॉलेज में एंट्री की है. एक नजर डालिए वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- Hotness Alert: मॉम गौरी के साथ स्पोर्टी लुक में नजर आईं सुहाना खान

आपको बता दें कि हाल ही में सुहाना ने लंदन के अर्डिंगली कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी. उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें रसेल कैप भी दी गई थी. शाहरुख और गौरी ने सोशल मीडिया पर ये बताया भी था कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. किंग खान ने पोस्ट में लिखा था कि, "4 साल बहुत जल्दी निकल गए. अर्डिंगली से ग्रेजुएट होना. आखिरी पिज्जा..आखिरी ट्रेन..असल दुनिया में पहला कदम....स्कूल खत्म हो गया है लेकिन सीखना नहीं."

img