शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, सुनकर फैंस भी हो जाएंगे खुश!
शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2018 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जीरो' (Zero) के बाद से ही मानों बॉलीवुड से ब्रेक ले रखा है. ऐसे में फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें पढ़ने को मिल रही थी कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. इस बारे में और जानकारी शेयर करते हुए एक समाचार पत्र ने बताया कि शाहरुख और हिरानी मिलकर एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में बताया गया कि वो इमीग्रेशन पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं. राजू हिरानी की हर फिल्मों की तरह ये फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर आधारित है जिसमें हास्यासपद तरीके से इसका मैसेज भी दिया गया है. फिल्म की कहानी पंजाब से कनाडा तक शूट की जाएगी. गौरतलब है कि शाहरुख ने इसे पहले एक पंजाबी व्यक्ति का किरदार निभाया है. लेकिन इस बार वो कुछ अलग करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर वाइफ गौरी खान से मांगी ये खास मदद, बदले में मिला ये मजेदार जवाब

ये भी बताया गया कि शाहरुख खान का किरदार हमें खूब हंसाएगा और एंटरटेन करेगा. इसके लिए शाहरुख अपने बाल भी बढ़ा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख अपने घर की बालकनी में शूटिंग करते हुए भी नजर आए थे.