रविवार की रात मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम के साथ बाहर निकलते हुए नजर आए. इसी बीच एक फैन ने शाहरुख के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की, यहां तक कि उनका हाथ भी पकड़ने की कोशिश की, तब जाकर एसआरके ने गुस्से से हाथ झटका और इसी बीच आर्यन ने अपने डैड को शांत कराया. इसके बाद यह परिवार एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपने घर की तरफ बढ़ गया. मेरी सेक्स लाइफ इतनी अच्छी नहीं कि मुझे 'कॉफी विद करण' में बुलाया जाए : तापसी पन्नू
शाहरुख ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहना हुआ था वहीं आर्यन ने ब्लू टी-शर्ट के साथ मेचिंग पैंट पहना था और अवराम रेड टी-शर्ट में नजर आए. साथ ही सभी ने मास्क पहने हुए थे. फैन के इस मिसबिहेव के लिए यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये कौन सा तरीका है, आप बिना उनकी परमिशन के फोटो कैसे ले सकते हो, या छू कैसे सकते हो. दूसरे यूजर ने लिखा- लोग पर्सनल स्पेस का मतलब कब समझेंगे? पहले उनके साथ मिसबिहेव करते हैं, उन्हें उकसाते हो और जब वे रिएक्ट करेंगे तो बोलोगे डिसरेस्पेक्ट करते हैं. इस वायरल पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं. उनके खाते में राजकुमार हिरानी की डंकी है, जिसमें वे तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा किंग खान पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा जवान में वे नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं. Aamir Khan ने Mr. Faizu के साथ रिक्रिएट किया 'Andaaz Apna Apna' का ये फनी सीन, Video देखकर लोटपोट हुए फैंस