COVID-19: शाहरुख खान के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता करीम मोरानी को हुआ कोरोना वायरस 
करीम मोरानी (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus in India: शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) और 'रा. वन' (Ra. One) का निर्माण कर चुके प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) भी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. करीम की बेटी जोया मोरानी (Zoa Morani) और शजा मोरानी (Shaza Morani) भी इस भयावह बीमारी से जूझ रही हैं.

करीम के भाई मोहम्मद मोरानी (Mohomed Morani) ने मिरर ऑनलाइन से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "हां, हमें इस बात का अंदाजा था क्योंकि उनकी बेटियों को भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें नानावटी अस्पताल में रखा गया है." ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी पाई गईं कोरोना वायरस पॉजिटिव, बहन शजा मोरानी का भी चल रहा है COVID-19 ट्रीटमेंट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी बेटियों का कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा भी कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

6 अप्रैल को खबर आई थी कि उनकी बेटी शजा मोरानी इस बीमारी से पीड़ित हैं. इसके बाद बहन जोया को लेकर बताया गया कि वो भी कोरोना पॉजिटिव हैं.