भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश के दूसरे मून मिशन 'चंद्रयान-2' (Chandrayaan 2) को लॉन्च कर चुका है. 'चंद्रयान-2' की बड़ी सफलता के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी इसरो की बड़ी उपलब्धि पर फिल्मी अंदाज में उनकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फिल्म का गाना इसरो को डेडिकेट किया है. यहां पर हम फिल्म 'डुप्लीकेट' की बात कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने कहा कि, "चांद तारे तोड़ लाऊ. सारी दुनिया पर मैं छाऊं. इस मिशन के लिए कई घंटो का कठिन परिश्रम लगा होगा और साथ ही इसके लिए विश्वास की भी जरूरत है. चंद्रयान 2 के लिए इसरो की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं." शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार, रवीना टंडन, आर माधवन और विवेक ओबेरॉय ने भी इस मिशन के लिए इसरो को बधाई दी है.
Chaand Taare todh laoon. Saari duniya par main Chhaoon! To do that requires hours & hours of painstaking work & integrity & belief. Congratulations to the team at #ISRO for #Chandrayaan2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 22, 2019
किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें दिसंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में थी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. शाहरुख खान के अभिनय को तो खूब सराहा गया था मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जीरो के बाद शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है.