बॉलीवुड में भले नेपोटिज्म का बोलबाला है. लेकिन सच्चाई ये भी है कि यहां किस्मत उसकी की चमकती है जिसके अंदर हुनर होता है. यही कारण है कि इन सेलेब्स के रिश्तेदारों को एंट्री तो आसानी से मिल जाती है लेकिन आगे सफर उनकी काबिलियत पर ही टिका रहता है. इंडस्ट्री में ऐसे तमाम नाम है जो आए बड़े धूमधाम से थे लेकिन आज उनकी झलक भी बा मुश्किल देखने को मिलती है. आज हम आपको इंडस्ट्री की 5 ऐसी सुपरहिट एक्ट्रेस से मिलवाने जाते हैं जिनकी बहनें सुपरफ्लॉप रही हैं.
काजोल और तनिषा मुखर्जी
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है. काजोल और तनिषा मुखर्जी का. काजोल के नाम दर्जनों सुपर डुपर हिट फिल्में हैं. जो उनके हुनर को गवाही चिला चिलाकर देती हैं लेकिन उनकी बहन तनिषा मुखर्जी के लिए बॉलीवुड की राह काफी कांटों भरी रही. दर्शकों ने उन्हें सिरे से नकार दिया.
शिल्पा और शमिता शेट्टी
90 के दशक में शिल्पा शेट्टी के नाम की तूती बोलती थी. उनके नाम तमाम हिट फिल्में है लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी का करियर फ्लॉप साबित रहा. हालांकि उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्में की लेकिन आज शायद ही दर्शक उन्हें पहचान पाए.
मलाइका और अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो फिल्मों में भले ना नजर आती हो लेकिन उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है. जबकि मलाइका की तरह कामयाबी पाने आई अमृता का करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा. आज वो अपनी बहन के साथ पेज 3 की पसंदीदा सेलेब्रिटी हैं.
ट्विंकल और रिंकी खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के हिस्से भले ही ज्यादा फिल्में ना हो लेकिन इंडस्ट्री में वो नामी सेलेब्रिटी के तौर पर एक्टिव हैं. उनकी एक झलक खबरों का बाजार गर्म कर देती है. जबकि वहीं ट्विंकल की बहन रिंकी खन्ना ने भी ग्लैमरस वर्ल्ड का रुख किया. लेकिन उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप हो गया. आज रिंकी खन्ना की खबर पढ़ने या सुनने तक को नहीं मिलती है.
श्रुति और अक्षरा हासन
कमल हासन की दोनों बेटियों ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का रुख किया. लेकिन नाम और शोहरत के मामले श्रुति ने जैसी पहचान बनाई वैसी अक्षरा नहीं बना सकी हैं. उनकी झोली में गिनी चुनी फ़िल्में है. जबकि श्रुति का जलवा बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में चलता है.