सारा अली खान हैं एक 'बागी' बच्ची, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम भी सहमत
सारा अली खान, अमृता सिंह और इब्राहीम अली खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक 'बागी' बच्ची हैं, जिन्हें उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के अनुसार स्कूल में अच्छे ग्रेड मिले हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया, जिसमें सारा अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ टिकटॉक (TikTok) चुनौती लेने के लिए एक साथ बैठी हैं, 'सबसे अधिक संभावना किसका है'.

क्लिप में, इस सवाल का जवाब देते हुए कि कौन सबसे साहसी है, इब्राहिम और मां अमृता सारा पर इशारा करते हैं, जिसमें वो स्वीकार करती हैं कि सारा अपने ग्रुप में सबसे साहसी है.  ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने बचपन की क्यूट फोटो के साथ अपनी ग्लैमरस पिक्चर का कोलाज किया शेयर, वरुण धवन ने किए ऐसा कमेंट

 

View this post on Instagram

 

The only thing that we can always agree on is Singh is King 👑 💪🏻👳🏽‍♂️👩‍👧‍👦🙉🙈🐵

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अगला सवाल यह है कि गिरफ्तारी की सबसे अधिक संभावना किसका है, जिसमें इब्राहिम ने खुद की ओर इशारा किया. सारा का मानना है कि संभावना उनकी मां का ज्यादा है.