संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
संजय दत्त (Photo Credits: Still)

मुंबई: अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने शनिवार को अपने पिता को याद किया. संजय उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने ट्विटर पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे परिवार के स्तंभ." तस्वीर में सुनील दत्त, संजय की मां दिवंगत अभिनेत्री नरगिस और संजय अपनी बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं.

मुंबई कांग्रेस की नेता प्रिया दत्त ने अपने पिता के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की और लिखा : "माता-पिता बहुत कीमती हैं, हमेशा उनके साथ प्यार से पेश आएं. आपको उनकी कीमत तब पता चलेगी जब आप उनकी खाली कुर्सी देखेंगे."

 

View this post on Instagram

 

The pillars of our family! I miss you Mom & Dad ♥️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

यह भी पढ़ें: Sadak 2: संजय दत्त देंगे साथ मिलकर आलिया भट्ट करेंगी नकली गुरु का भंडाफोड़

"उनसे आखिरी बार गले मिले हुए आज 14 साल बीत गए. मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं." सुनील दत्त एक फिल्म अभिनेता, निमार्ता, निर्देशक और नेता रहे. उन्होंने 'साधना', 'एक फूल चार कांटे', 'गुमराह', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया. 'लगे रहो मुन्ना भाई' में उन्हें आखिरी बार संजय के साथ बॉलीवुड फिल्म में देखा गया था. 1968 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से नवाजा था. मुंबई में 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर उनका निधन हो गया था.