वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'कलंक' (Kalank) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) , आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम भूमिका में है. सभी सितारों ने फिल्म को जमकर प्रमोट किया था लेकिन संजू बाबा फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान नजर नहीं आए. 'द एशियन एज' की एक खबर के मुताबिक इसकी वजह राजकुमार हिरानी है. दरअसल, हाल ही में संजय दत्त ने #MeToo के आरोपों में फंसे राजू हिरानी का समर्थन किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा था. इसी को संजय दत्त के प्रमोशन्स से दूर रहने का कारण बताया जा रहा है.
खबरों की माने तो संजय दत्त की वजह से माधुरी दीक्षित भी प्रमोशन्स से दूर रही थी. संजय और माधुरी इस फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट है. इसी वजह से माधुरी ने फिल्म के प्रमोशन्स से दूर रहने का निर्णय लिया. संजय दत्त ने फिल्म को प्रमोट न करने की वजह बताते हुए कहा था कि उनकी मेन इवेंट को छोड़कर किसी भी प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं होने की डील हुई थी.
आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' का रिव्यू हम आपके लिए पहले ही पेश कर चुके हैं. हमने हमारे रिव्यू में आपको बताया था कि, "'कलंक' अगर 10 साल पहले रिलीज हुई होती तो शायद इसे उस समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता. आज के दौर की बात की जाए तो ऑडियंस की पसंद अब बदल चुकी है. दर्शकों को तेज रफ्तार वाली फिल्में पसंद है. फिल्म कलंक की प्लेस काफी स्लो है और सिर्फ अंत में रोमांच पैदा होता है."