Spirit Controversy: दीपिका पादुकोण पर फूटा संदीप रेड्डी वांगा का गुस्सा, 'यंग एक्ट्रेस को नीचा दिखाने' और स्क्रिप्ट 'आउस्ट' करने का लगाया आरोप
Spirit, Sandeep Ready Vanga, Deepika Padukone (Photo Credits: Instagram)

Spirit Controversy: निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म Spirit को लेकर नया विवाद सामने आया है. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसकी जगह अब Animal फेम तृप्ति डिमरी को साइन किया गया है. लेकिन इस बदलाव ने एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि निर्देशक संदीप ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और तीखा पोस्ट लिखकर बिना नाम लिए दीपिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार रात X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए संदीप ने लिखा, "जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा NDA होता है. लेकिन आपने जो किया उससे आपने खुद को पूरी तरह उजागर कर दिया... यंग एक्ट्रेस को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को 'आउस्ट' करना? क्या यही आपका नारीवाद है?"

संदीप ने आगे लिखा, "मेरे लिए फिल्ममेकिंग सब कुछ है, और मैं इसमें सालों की मेहनत लगाता हूं. आपने इसे समझा ही नहीं, ना ही कभी समझेंगी. ऐसा करो... अगली बार पूरी कहानी बोलना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. #dirtyPRgames. मुझे ये कहावत बहुत पसंद है - 'खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे'."

संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट:

यह पोस्ट तब आया जब एक रिपोर्ट में Spirit की कहानी को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आए, जिसमें बताया गया कि यह एक टिपिकल तेलुगू एंटरटेनर फिल्म होगी जिसमें 'A-Rated Action' ट्विस्ट शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में कुछ बोल्ड सीक्वेंस भी होंगे, और संदीप ऐसे एक्ट्रेस को लेना चाहते थे जो इन सीन्स के लिए कंफर्टेबल हो. तृप्ति डिमरी, जो पहले Animal में संदीप के साथ काम कर चुकी हैं, अब इस फिल्म की नई लीड हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "अब तक यकीन नहीं हो रहा. इस सफर पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया @sandeepreddy.vanga. आपकी विज़न का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है."

Spirit फिल्म को टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. पहले इस फिल्म में प्रभास और दीपिका की जोड़ी नजर आने वाली थी, लेकिन अब नई जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. संदीप की पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस विवाद में और क्या मोड़ आता है.