कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर सलमान खान ने खास अंदाज में किया विश, फोटो की शेयर
सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस स्पेशल डे पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैटरीना को बर्थडे विश कर उनके इस बर्थडे को और भी स्पेशल बनाया है.

सलमान खान अपनी लेडी लक कैटरीना कैफ के लिए  ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया हैं, जिसमें आप देख सकते है की सलमान ने 'टाइगर जिंदा हैं' (Tiger Zinda Hai) फिल्म का सुपरहीट गाना 'दिल दिया गल्ला' का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,"हैप्पी बर्थडे कैटरीना." यह भी पढ़े: Happy Birthday Katrina Kaif: कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर देखिए उनके डांस से सजे 5 सबसे धमाकेदार गाने, जिन्हें सुनकर कोई भी झूम उठे

सलमान और कैटरीना की इस खुबसूरत फोटो में दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. सलमान के साथ साथ उनके फैमिली मेम्बर्स ने भी कैटरीना को बर्थडे विश किया हैं. सलमान की बहन अलवीरा ने कैट के साथ फोटो शेयर कर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाए दी. वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी निर्देशित 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएगी.