सिंगापुर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने पहले एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स (Asian Academy Creative Awards) समारोह में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के लिए सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनमेंट होस्ट (Entertainment Host) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के सीजन-1 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुकाबिक, आरती बजाज (Aarti Bajaj) ने सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार हासिल किया. भारत के अन्य विजेताओं में डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया (Discovery Communications India) शामिल था, जिसे 'क्वींस ऑफ कॉमेडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का खिताब मिला.
कार्टून नेटवर्क इंडिया (Cartoon Network India) के 'लंपट' ने सर्वश्रेष्ठ 2डी एनिमेटेड प्रोग्राम या सीरिज का पुरस्कार हासिल किया. इसके अलावा, एनजीसी नेटवर्क इंडिया ने 'द लास्ट ड्रॉप : इंडियाज वॉटर क्राइसिस' के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम या सीरीज का पुरस्कार जीता और ग्रेमैटर एंटरटेनमेंट ने 'द रीमिक्स' के लिए बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टीड एंटरटेंमेंटका पुरस्कार जीता.
यह भी पढ़ें: Forbes India Celebrity 100 List 2018: अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान को पछाड़कर सलमान खान बने सबसे कमाऊ एक्टर