जब सलमान ने इस भाषा में गाया था गाना, झूम उठे थे फैन्स
फिल्म 'ट्यूबलाइट' के इस गीत से फैन्स हो गए थे सलमान के दीवाने (Photo Credits : Facebook)

"फुलदेई छम्मा देई छम्मा देई, कदुका दिला सेई, ओ हो होई होई होई, मनुवा का रकम छो ई होई..... ", ये बोल आपको कुछ जाने-पहचाने लग रहे होंगे. जी हां, आपने सलमान खान को बड़े पर्दे पर यह गीत गाते देखा होगा. दरसल हम यहां पर जिक्र कर रहे हैं पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का, जिसके एक गीत 'नाच मेरी जान' में इन बोल का प्रयोग किया गया है. इस गीत में सलमान खान अपने भाई सोहेल खान के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है और जिन बोल का हमने जिक्र किया है, वे भी एक लोकप्रिय पहाड़ी गीत का हिस्सा है.जब सलमान खान इस गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें इस गीत के बोल काफी पसंद आए थे. 'नाच मेरी जान' नामक गाने में पहाड़ी गीत के इस हिस्से को कोरस के रूप में इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के गीत में उत्तराखंड के एक त्यौहार 'फूलदेई' को दिखाया गया है. उत्तरखंड में इस त्यौहार को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जात है .इस पर्व के अवसर पर छोटे-छोटे बचे फूलों से भरी टोकरी घरों के बाहर रख देते हैं.

जब कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो देवभूमि उत्तरखंड के निवासियों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था. इस फिल्म में उत्तराखंड की कुमाउंनी भाषा का भी इस्तेमाल हुआ था. थिएटर की स्क्रीन्स पर अपने राज्य की प्राकृर्तिक सुंदरता और सभ्यता को देखकर यहां के लोग फूले ना समाएं. खासतौर पर जब उन्होंने 'भाई' को उनकी भाषा में यह गीत गाने सुना, तो वे खुशी से झूम उठे. आपको बता दे कि असल में इस गीत में सलमान खान का पार्ट गायक नक्काश अजीज ने गाया है.