PHOTOS: पनवेल फार्महाउस से मुंबई लौटे सलमान खान, शुरू की 'बिग बॉस 14' की शूटिंग
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान अपना ज्यादा से ज्यादा समय पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर बिताया. अब सलमान पनवेल से मुंबई लौट आए हैं और अपने आनेवाले शो 'बिग बॉस 14' के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.
Salman Khan returns from Panvel: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान अपना ज्यादा से ज्यादा समय पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर बिताया. अब सलमान पनवेल से मुंबई लौट आए हैं और अपने आनेवाले शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों सलमान ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio) में इस शो के लिए शूट किया जिसके बाद वो घर चले गए.
मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में देखा गया कि सलमान अपनी कार में महबूब स्टूडियो से बाहर निकल रहे हैं. सलमान ने हाल ही में 'बिग बॉस 14' का पहले प्रोमो जारी किया था और अब वो इस शो के आने वाले प्रोमोज पर काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान भले ही लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपनी फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड' को समय पर रिलीज नहीं कर पाए हैं. लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने गाए हुए गानें रिलीज किये. इसी के साथ सलमान ने अपने अन्य फोटोज और वीडियोज शेयर करके भी दर्शकों का मनोरंजन किया.
Lockdown: यूलिया वंतूर के लाइव वीडियो चैट में दिखे सलमान खान, Video इंटरनेट पर हो रहा Viral
सलमान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस पर उनका साथ देने के लिए उनकी दोस्त यूलिया वंतूर, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज, वालुशा डीसूजा समेत अन्य फैमिली मेंबर्स मौजूद थे. बात करें वर्कफ्रंट की तो दर्शक भी बेसब्री से सलमान के शो 'बिग बॉस 14' का इंतजार कर रहे हैं.