सलमान खान ने रिलीज किया फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर, प्रनूतन-जहीर की अनोखी प्रेम कहानी, देखें वीडियो
फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के माध्यम से वह जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और  प्रनूतन (Pranutan) को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है. इसमें एक अनोखी प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में जहीर को प्रनूतन से प्यार हो जाता है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उनकी कभी भी प्रनूतन से मुलाकात नहीं हुई है.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शेयर करते वक्त लिखा कि, "इस बार 29 मार्च को आपको उस शख्स के साथ प्यार होगा जिससे आप कभी नहीं मिले हो. नोटबुक का ऑफिशियल ट्रेलर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं."

फिल्म 'नोटबुक' को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है. इस फिल्म में दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने को मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

यह भी पढ़ें:-  सलमान खान ने नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म 'नोटबुक' का पहला पोस्टर किया रिलीज

फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar)  ने किया है. वह इससे पहले 'मित्रों' और 'फिल्मिस्तान' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. सलमान खान के अलावा मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे भी इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.