सलमान खान ने नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म 'नोटबुक' का पहला पोस्टर किया रिलीज
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) के निर्देशन में बनी फ़िल्म नोटबुक (Notebook) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) के निर्देशन में बनी फ़िल्म नोटबुक (Notebook) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. नितिन कक्कड़ अपनी आगामी फिल्म नोटबुक के साथ नवोदित जहीर इकबाल और प्रनूतन इन दो नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर कश्मीर की पृष्ठभूमि में की गई है.
नितिन कक्कड़ की फ़िल्म नोटबुक की स्क्रिप्ट के अनुसार इसे एक खूबसूरत सिनेमाई पृष्ठभूमि की जरूरत थी और इसिलए फ़िल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर दूसरी जगह नहीं हो सकती थी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,"
नोटबुक 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. अभिनेता जहीर इकबाल अपने परिवार से एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे है.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन्स डे पर साथ होंगे एक्स लवर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ, ये रही पूरी Details
वही, नवोदित अभिनेत्री प्रनूतन पेशे से एक वकील थीं, लेकिन वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षा रखती थीं और अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें वकालत छोड़ने के लिए प्रेरित किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
सलमान खान द्वारा निर्मित फ़िल्म नोटबुक में जहीर इकबाल के साथ प्रनूतन अपना डेब्यू कर रही है, जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रही है और यह फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज होगी