Salman Khan Latest Photo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन के दौरान भी अपने फैंस के लिए काफी सक्रिय नजर आए हैं. अपने फार्महाउस पर रहकर सलमान लगातार अपने नए और मजेदार फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते थे. सलमान ने इस दौरान अपनी आवाज में अपने नए गाने भी रिलीज किये थे. सलमान ने अब हाल ही में अपनी नई फोटो शेयर की है जिसमें वो साइकिल चलाते हुए नजर आए.
फोटो में सलमान मास्क पहने हुए अपनी बीइंग ह्यूमन की साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे 15 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस फोटो से सलमान एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान की इस फोटो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट करते हुए उनके अंदाज की तारीफ की है. बात करें वर्क फ्रंट की तो सलमान जल्द ही अपना टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी रिलीज होनी है. कोरोना संकट के चलते उनकी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था.