सलमान खान (Salman Khan) ना केवल फिल्मी परदे के स्टार है बल्कि रियल लाइफ में भी वो कई लोगों के हीरो है. क्योंकि सलमान ने अपने फिल्मी करियर में कई नए टैलेंट को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया है. जिसमें से कुछ आज स्टार बन गए तो कुछ अभी स्टार बनने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. लेकिन सलमान खान के सपोर्ट ने उन्हें एक मुकम्मल पहचान तो जरूर दी. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) से भी सलमान खान ने अपने अच्छे दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई को बॉलीवुड में डेब्यू कराया है. दबंग 3 की रिलीज के बाद सई की भी हर कोई तारीफ कर रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म ने सई के करियर को तगड़ी शुरुआत दी है.
ऐसे में अब सलमान खान सोशल मीडिया पर एक और नए टैलेंट को सपोर्ट करते दिखाई दिए हैं. जिसका नाम है वेदिका पिंटो (Vedika Pinto). सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए वेदिका की खूब तारीफ की है. सलमान ने वेदिका के लिए लिखा ‘आज का जनरेशन कमाल पर कमाल किए जा रहा है. क्या एनर्जी है, मुझे लगता है इस लड़की का नाम है वेदिका पिंटो.
बात अगर वेदिका पिंटो की करे तो वो सारा अली खान की बेस्ट फ्रेंड बताई जा रही हैं. कुछ समय पहले सारा अली खान ने भी एक पोस्ट लेकर वेदिका के बारे में बातें की थी और बताया की दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.













QuickLY